अल्मोड़ा-यहां महाशिवरात्री के दिन से होली की शुरूवात हो जाती है।जहां लोग इस पर्व पर अपने अपने तरीके से होली का गायन करते है।इसी क्रम में मां नन्दा देवी के आंगन में आज से दो दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस होली महोत्सव का आयोजन महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा द्धारा किया जा रहा है।
होली महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी व नन्दा देवी मन्दिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा,आन्नद बगडवाल,मनोज सनवाल व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इसके बाद संस्था द्धारा सभी अतिथियों और पत्रकारों को होली की टोपी और गुलाल का टीका लगाकर होली की बधाई दी गयी।उसके बाद कार्यक्रम की शुरूवात की गयी।संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने बताया कि संस्था प्रति वर्ष होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है।इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। उन्होेंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन आज सभी प्रतियोगी प्रतिभागी टीमों के द्धारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी।आज इस प्रतियोगिता में महिलाओं की 12 टीमें है और राजकीय बाल गृह किशोरी बख ,जीजीआईसी,वीयर शिवा व स्प्रिंग डेल और खत्याड़ी सहित पांच टीमें बालिकाओं की प्रतिभाग कर रही हैं।साथ ही कल बागेश्वर,नैनीताल, हल्द्धानी,रानीखेत सहित अन्य जिलों की छः टीमें प्रतिभाग करेंगी।इस प्रकार इस बार की प्रतियोगिता में अठ्ठारह टीमें भाग ले रही हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले कि जो टीम आज पहला,दूसरा,तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त करेगी वही कल छः टीमें अन्य टीमों के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।साथ ही उन्होंने कहा कि कल सिद्धनौला से मां नन्दादेवी मन्दिर तक सांस्कृतिक जुलूस निकाला जायेगा उसके बाद एक बजे से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
आज हुई प्रतियोगिता में राजकीय बाल गृह किशोरी बख की बालिकाओं ने प्रथम स्थान,जीजीआईसी की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान तथा वीरशिवा व स्प्रिंग डेल ने तृतीय स्थान और खत्याड़ी की टीम चतुर्थ पर रही।

कार्यक्रम में टीमों के नाम जूनियर
१वीर शिवा स्कूल अल्मोड़ा, २स्प्रिंग डेल, ३ किशोरी ग्रह, ४जीजीआईसी, ५खत्याडी
सीनियर
१सरकार की आली, २जौहर, 3 सर्वोदय नगर, 4 मातृशक्ति खत्याडी, 5 रेलापाली, 6 जन शिक्षण समिति, 7 भुवनेश्वर महादेव, 8 भुवनेश्वर महिला, 9 आंचल सरसों, 10 मां दुर्गा शक्ति पीठ, 11 स्युनाराकोट, 12 जखनदेवी
निर्णायक मंडल
राजेंद्र तिवारी, श्रीमती इला, दीपक जोशी, कमलेश पांडे,
सुश्री विभु कृष्णा मौजूद रहे।


कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल,उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय, चंद्रा अग्रवाल,सचिव पुष्पा सती, राधिका जोशी,रमा जोशी,दीपा सतीश जोशी,ममता चौहान,मंजू जोशी, अनिता रावत,आशा कर्नाटक,आशा पंत,दीपा जोशी,मंजू रावत,अंजू अग्रवाल,अनुराधा अग्रवाल,सरला बिष्ट,इंद्रा लोहनी,सुनयना मेहरा आदि से सहयोग दिया।