अल्मोड़ा-बालिका सुरक्षा के तहत समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना जिला अल्मोड़ा में ताइक्वांडो प्रशिक्षक कनिष्का भंडारी ब्लैक बेल्ट ए अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता उत्तराखंड राज्य के तिलु रौतेली पुरस्कार से सम्मानित ताइक्वांडो खिलाड़ी व प्रशिक्षक जो कि स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एकेडमी अल्मोड़ा की पंजीकृत खिलाड़ी व कोच के रूप में प्रतिष्ठित हो चुकी है के द्वारा भारत सरकार व शिक्षा विभाग के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य व अभियान को आगे बढ़ाने की पहल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना जिला अल्मोड़ा द्वारा बालिकाओं को सुरक्षा की दृष्टि से आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु प्रशिक्षक कनिष्का भंडारी द्वारा प्रशिक्षण हेतु चयन के आधार पर ताइक्वांडो प्रशिक्षण बालिकाओं को देने व सिखाने के लिए आमंत्रित किया गया।

श्रीमती प्रीति राजकीय कन्या विद्यालय बाड़ेछीना ने आत्मरक्षा हेतु बालिकाओं के लिए ताइक्वांडो खेल को सीखना आज की परिस्थितियों में अत्यंत आवश्यक बताया। ताइक्वांडो खेल से ना केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक सिद्ध है। बल्कि विपरीत परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा हेतु यह कला खेल ताइक्वांडो बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुआ है। इसके लिए जिम्मेदारी से उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित कर लगन से मेहनत करने की सलाह देते हुए ताइक्वांडो प्रशिक्षण शुरू किए जाने पर खुशी व्यक्त की है। छात्राओं में भी काफी उत्साह है