नगर व्यापार मंडल द्वारा तहसील को पुनः एतिहासिक मल्ला महल मे चल रहे धरने के दूसरे चरण के तीसरे दिन 02 बजे से 04 बजे तक जारी रहा जिसमे आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा हुई जिसमे कल होने वाले मशाल जुलूस के विषय में चर्चा हुई जिसमे तय हुआ की कल 5.30 बजे नंदा देवी के ऐतिहासिक प्रांगण से मशाल जुलूस निकाला जाएगा जो नगर के लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, खजांची बाजार, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार होते हुए पलटन बाजार स्थित सिद्ध नौला पर समाप्त की जाएगी,जिसका एक मात्र उद्देश्य तहसील को पुनः मल्ला महल मे स्थापित करना है। कल मशाल जुलूस मे सभी सामाजिक संगठन , जनता और व्यापारी उपस्थित रहेंगे, सभी ने प्रशासन और सरकार की नगर और नगर से लगते ग्रामीण जनता के प्रति उदासीनता के खिलाफ एक जुट होकर इस लड़ाई को पूरी तागत से लड़ने की बात कही।
आज धरना स्थल पर पेंशनर्स एसोसिशन अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी ने पेंशनर्स को हो रही समस्याओं को रखा और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आपदा एडवोकेट केवल सती ने भी अपनी बात कही की मल्ला महल में पर्याप्त स्थान होने पर भी प्रशासन और सरकार उदासीन बनी हुई है उन्होंने सभी संगठनों से आह्वान किया की कल मशाल जुलूस को सफल बनाएं। रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा की शहर में 40 संगठन चल रहे है सभी को एक साथ मिल कर इस लड़ाई को लड़ने मे अपना सहयोद देना चाहिए,आज धरना स्थल पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह , उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेष पांडे, महासचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव अमन नज्जौन कोषाध्यक्ष कार्तिक साह , पेंशनर्स संघ अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, चंद्र मणी भट्ट, गिरीश चंद्र जोशी,आशुतोष भट्ट,एडवोकेट नरेंद्र सिंह परिहार, दिनेश रावत, दीपक शाह, रवि चौहान ,संजय मेहरा,तरुण जोशी,कैलाश सिंह बानी, अमित शाह सोनू,सलमान हुसैन,रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल,सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे,गोलू, पूर्व सभासद किशन लाल, फड़ यूनियन अध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या,दीपक सिंह नायक, आनंद अधिकारी,आशीष वर्मा,मनोज कुमार वर्मा, साकिब सिद्दकी,दानिश खान,सलमान अंसारी,मदन सिंह, मो रेहान सिद्दकी,प्रशांत वर्मा (अवि) , दबीर सिद्दकी, विकास कुमार ,देवेंद्र,राजेश सिंह पालनी,पवन कुमार साह,प्रदेश संयोजक पर्वतीय सस्ता गल्ला समिति अभय साह, जोगिंदर सिंह,रविन्द्र सिंह,विकास कन्नौजिया,अशोक गोस्वामी,बलवंत सिंह राणा,आप से भुवान चंद्र जोशी,मोहन चंद्र आदि उपस्थित थे