आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिगत सल्ट पुलिस द्वारा 14 बटालियन D coy आइटीबीपी के साथ मिलकर जाली खान मौलेखाल शशिखाल मरचूला बाजार ,व चिमटाखाल आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया।
इसके अलावा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश देने हेतु थाना सल्ट पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ निकला फ़्लैग मार्च
