अल्मोड़ा-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित नैतिक मूल्यों से संबंधित कार्यशाला शुरू हो गई है। बुधवार को कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने किया।कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों में नैतिक मूल्यों से संबंधित शिक्षा पर मंथन किया गया। डायट सभागर में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य गैड़ा ने कहा कि शिक्षक ही मानवीय मूल्य सिखाने और मूल्य आधारित शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक के रूप में अहम भूमिका निभाते हैं। शांति और मानवीय विकास के लिए अनुकूल वातावरण सृजन करने के लिए शिक्षक और अभिभावकों का सहयोग आवश्यक है।डॉ०दीपा जलाल ने क्रियात्मक शोध पर आधारित सर्वेक्षण और विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।यहां डॉ० सरिता पांडे, प्रवक्ता डॉ०हेम जोशी,अशोक बनकोटी,ललित मोहन पांडे,महेंद्र सिंह भंडारी,पुष्पा बोरा,ज्योति पांडे,सुमित पांडे,शंकर जोशी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।