नये सीएम तीरथ सिंह रावत चौबट्टाखाल से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। चर्चा में है कि उनकी पौड़ी लोकसभा की सीट से सतपाल महाराज को चुनाव लड़वाया जाएगा। सतपाल तीरथ के लिए अपनी सीट खाली करेंगे। और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सीएम के लिए सीट खाली करेंगे।
चौबट्टाखाल से लड़ेंगे तीरथ सिंह रावत चुनाव, महाराज जाएगे संसद में।
