बागेश्वर-डा० अलकनंदा अशोक अध्यक्षा उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के मार्गदर्शन में श्रीमती निधि श्रीवास्तव धर्मपत्नी अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के नेतृत्व मे पुलिस लाईन बागेश्वर में रोगों से मुक्त होने के लिए और सकरात्मक सोच रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिंह राणा नोडल अधिकारी उपवा द्वारा पुलिस लाईन में योग शिविर का आयोजन करवाया गया।उपवा के माध्यम से तीन दिवसीय योग शिविर पर केवलानंद जोशी(युवा सह राज्य प्रभारी उत्तराखंड),दीप जोशी ( जिला प्रभारी पंतजली) और भूमिका जोशी द्वारा योगाभ्यास एवं योग का जीवन मे महत्व बताया।पुलिसकर्मियों के परिजनों व पुलिस परिवार के बच्चों के साथ योग शिविर का आयोजन किया गया।जनमानस को योग करने हेतु जागरूक किया गया।इस दौरान कोरोना गाईडलाईन का पालन किया गया।भविष्य में ऑनलाइन योगा शिविर द्वारा प्रतिदिन प्रातः 5-6 योग से जुड़ने के लिये https://meet.google.com/znz-nwna-gkh लिंक प्रेसित किया।डा0० अलकनंदा अशोक अध्यक्षा उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन व श्रीमती निधि श्रीवास्तव धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व मे पुलिस परिवार की महिलाओं व पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के कल्याण हेतु लगातार प्रयास जारी हैं।
महोदया का ये जनहित प्रयास उत्तराखंड पुलिस परिवार के मनोबल और दृढ़ संकल्प को बनाए रखने में मदद कर रहा है।यह आगे भी जारी रहेंगे।