एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा चलाई जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत दिनांक- 29.09.2022 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मिशन इण्टर कॉलेज द्वाराहाट के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को नशे के दुष्प्रभावों, उसकी रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के लिये जागरुक किया गया
उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आम नागरिकों को उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से महिला सम्बन्धी अपराधों की तत्काल सूचना देने, साइबर सम्बन्धी अपराधों की सूचना एवं यातायात के नियमों की जानकारी, किरायेदार सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन आदि सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। साइबर अपराधों, महिला सम्बन्धी अपराधों, बाल अपराधों से बचने के लिए विभिन्न टॉल फ्री नम्बरों 112, 1098, 1090, 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।