युवा जन संघर्ष मंच द्वारा आज चौथे दिन भी आंदोलन किया गया और आंदोलनकारियों की झड़प और तीखी नोकझोंक पुलिस प्रशासन के साथ हुई और मंच के संयोजक मनोज बिष्ट (भय्यू) ने प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा की अगर प्रशासन का कोई नुमाइंदा हमारे पास 1:00 बजे तक नहीं आता है तो हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा इस चेतावनी से जिला प्रशासन ने अपने जिले की एसडीएम को आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए भेजा और एस डी एम के आश्वासन 15 तारीख तक जांच रिपोर्ट दे दिए जाने के बाद आंदोलन को 15 सितंबर तक स्थगित किया गया। मंच के संयोजक मनोज बिष्ट ने प्रशासन को कहा गया कि अगर स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चलाई जाएंगी तो भविष्य में हमें पुनः उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रशासन के इस आश्वासन से आंदोलनकारी व युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक मनोज बिष्ट ने अपने साथियों के साथ आंदोलन को तत्काल स्थगित किया।
इस आंदोलन में युवा जन संघर्ष मंच को अपना समर्थन पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा दिया गया और जनप्रतिनिधियों ने भी इस मंच को अपना समर्थन दिया अपना समर्थन देने वालो में पीसी तिवारी, प्रदीप बिष्ट (अमर), गिरीश नाथ गोस्वामी, आशुतोष पवार, मोहित मिश्रा, दीपचंद जोशी, फैजान खान, हरीश बौनौला, दीपक मेहता, राहुल बिष्ट, सुमित टम्टा, दिलजोत सिंह, महेंद्र सिंह रावत, प्रताप नैनवाल, रिंकू गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, अमजद जाहिद, राकेश बिष्ट, राजेंद्र तिवारी, अमन अंसारी, रोहित शैली, सुरेंद्र चंद्र, रचित पांडे, सार्थक साह, अख्तर हुसैन, कुमुद साह, महेश कुमार, परवेश कुरैशी, पवन नेगी, सूरज जमीवाल आदि लोग शामिल थे