सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, कुलसचिव डॉ देवेन्द्र सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता प्रशासन प्रो.प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह, प्रो भीमा मनराल (संकायाध्यक्ष, शिक्षा), जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री विनोद वल्दिया,कोच रजवंत कौर, विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी श्री लियाकत अली, ,गोपाल खोलिया (सचिव,उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ), प्रो अनिल कुमार यादव (निदेशक,ग्रीन ऑडिट) , प्रो शेखर जोशी (अधिष्ठाता शैक्षिक), प्रो के सी जोशी (अधिष्ठाता वित्त/बजट), डॉ मुकेश सामंत आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में कुलपति प्रो भंडारी ने कोच सहित खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
समारोह में कुलसचिव डॉ देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया।
बंगलौर में खेलो इंडिया, यूनिवर्सिटी गेम्स में एसएसजे विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ियों के मैडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने सम्मान समारोह में कहा कि खिलाड़ियों के मैडल प्राप्त करने से विश्वविद्यालय परिवार को गर्व हुआ है। हम खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को तराशकर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार कर रहे हैं। सीमांत जनपदों में और प्रत्येक महाविद्यालय में जाकर विश्वविद्यालय क्रीड़ा गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। हम हिमालयी जिलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित कराएंगे और युवाओं को क्रीड़ा क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रयास करेंगे। कुलपति प्रो.भंडारी कहा कि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, फुटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे।उन्होंने क्रीड़ा प्रभारी श्री लियाकत अली एवं कोच सहित सभी मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सराहना की।
उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए संघर्ष जरूरी है। इसलिए मेहनत करें।
खेलो इंडिया में विश्वविद्यालय की टीम के साथ कोच रजवंत कौर,गोपाल खोलिया (सचिव,उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ) का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और विश्वविद्यालय की तरफ से खिलाड़ी शोभा कोहली को गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर 51 हजार, गायत्री कसनीयाल को 31 हजार एवं नेहा कसनीयाल को ब्रॉन्ज मैडल मिलने पर 31 हजार का चैक एवं प्रतीक चिन्ह देकर भव्य रूप से सम्मानित किया।
समारोह में मैडल लाने वाले खिलाड़ियों,कोच रजवंत कौर, गोपाल खोलिया (सचिव,उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ) ने अपने अनुभवों को साझा किया।
गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को लेकर क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में विश्वविद्यालय ने एक गोल्ड एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त किये। जैन विश्वविद्यालय बंगलोर,कर्नाटक में आयोजित हुए गेम्स में खिलाड़ी शोभा कोहली ने गोल्ड, गायत्री कसनयाल व नेहा कसनयाल ने काँस्य पदक जीता था। इस प्रतियोगिता में एसएसजे विश्वविद्यालय की ओर से 5 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। टीम के साथ प्रशिक्षक रजवंत कौर और टीम मैनेजर लियाकत अली थे।
समारोह का संचालन प्रशिक्षक श्याम मुन्नू भट्ट ने किया।
सम्मान समारोह में अधिष्ठाता प्रशासन प्रो.प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह, प्रो भीमा मनराल (संकायाध्यक्ष, शिक्षा),प्रो सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष,दृश्यकला), प्रो अनिल कुमार यादव (निदेशक,ग्रीन ऑडिट) , प्रो शेखर जोशी (अधिष्ठाता शैक्षिक), प्रो के सी जोशी (अधिष्ठाता वित्त/बजट), डॉ मुकेश सामंत (कुलानुशासक),श्याम मुन्नू भट्ट, डॉ चन्द्र प्रकाश फूलोरिया, डॉ ललित जोशी (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी), विनोद तिवारी (बॉक्सिंग कोच उत्तराखंड पुलिस),डॉ योगेश मैनाली, प्रेम लटवाल, राकेश साह, हरेंद्र प्रसाद (प्रशिक्षक), पंकज बिष्ट(प्रशिक्षक),हरीश कनवाल, टेनी वर्मा,बलवंत दानू (प्रशिक्षक) सहित नगर के खेलप्रेमी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक मौजूद रहे।