अल्मोड़ा। आज रविवार को कुछ ऐसी भी दुकानों खुली देखी गयी जिनका आवश्यकीय वस्तुओं से कोई लेना देना नहीं है। इससे यह बात स्पष्ट होती है कि कुछ लोग ऐसे समय में भी जब पूरा देश इस महामारी से गुजर रहा हो और सब लोग इस महामारी से निपटने के लिए अपने अपने तरीके से सहयोग में लगे हो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको इन सब चीजों से कोई वास्ता नहीं है, वह अपनी मनमानी करते नजर आए कल शनिवार को उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा द्वारा लॉक डाउन के हालात का जायजा लेते हुए सब को निर्देश दिया गया कि केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी बाकी दुकान किसी भी हालत में नहीं खुली मिलनी चाहिए। उसके बावजूद भी कुछ लोग आज लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखे उनके द्वारा बाजार व आस पास की दुकानें खोली गई जो कि अपने आप में यह दर्शाता है कि कुछ लोगों को सामाजिक सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं ।है यह लोग केवल आपने ही स्वार्थ तक सीमित होते हैं।
हैरानी की बात है कि लोग ये बात समझ ही नहीं पा रहे हैं कि ये एहतियात उनके स्वास्थ्य के लिए ही बरती जा रही है। लेकिन अहम मुद्दा है कि कुछ लोगों की इस लापरवाही की कीमत कई लोगों को अपनी जान से ना चुकानी पड़े।
सत्य पथ न्यूज़ की अपील कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।