अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 8 मार्च से दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग मे चल रही तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला शीर्षक : सशक्त महिला सशक्त समाज और परिवार के अंतिम दिन कलाकारों ने अपने कार्य को पूर्ण किया कार्यशाला संरक्षक एवं मार्गदर्शक प्रोफेसर एन एस भंडारी माननीय कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने प्रतिभागियों के चित्रण कार्य की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है प्रोफेसर प्रवीण बिष्ट परिसर प्रशासन एवं प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी अधिष्ठाता शैक्षिक ने पूर्ण चित्रो को सराहा और संयोजक मंडल के इस सार्थक सफल प्रयास की प्रशंसा की ।
कार्यशाला संयोजक प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी (संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग) ने बताया कि कुल 185 युवा कलाकारों ने कार्यशाला मे प्रतिभाग किया है जो कि हमारे विभाग और संकाय के लिए गर्व की बात है दिये गये शीर्षक के विभिन्न पक्ष जिसमे उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न प्रांतो के महान संघर्ष शील सफल महिलाओं के चित्र , नारी जीवन की समस्या, समाज मे उसके योगदान, चिपको आंदोलन , शक्ति रूपों आदि पर बहुत ही सुंदर और कुशलता पूर्ण चित्रों का निर्माण किया गया है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिससे संकाय के विद्यार्थियों की विचारशीलता और कला कौशल का विकास हो सकें और वह समाज के हित मे चित्र निर्माण करना सीख सकें।

सह संयोजक कौशल कुमार , चंदन आर्या , रमेश मौर्य (अतिथि व्याख्याता) एवं सहायक पूरन मेहता, संतोष सिंह मेर ने कार्यशाला अवधि मे अपना पूर्ण सहयोग किया । आज चित्रकारों के द्वारा बनाये जा रहें चित्रों को देखने के लिए भारी संख्या मे अन्य विषयों के विद्यार्थी भी आयें पूर्ण चित्रो का संकलन कर चयनित चित्रो की प्रर्दशनी विभाग एवं संकाय मे लगाई जायेगी एवं श्रेष्ठ कलाकृति को पुरस्कृत किया जायेगा।