धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा अल्मोड़ा जिले के लाट, देवली, बरसीमी, धामस, धारी, टानी, लटवाल गाँव, में अत्यंत निर्धन 155 परिवारों को खाद्य सामग्री बाँटी गयी, मंच ने संकल्प लिया है कि लॉक डाउन की स्थिति लंबी खिंचने पर भी अपने स्तर से अत्यंत निर्धन परिवारों को बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति जारी रखेंगे, चूँकि मंच द्वारा आपसी सहयोग व चंदे की राशि से ग्रामीणों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है,
खाद्य सामग्री बाँटने वालों में विभिन्न गांवों में मंच के संयोजक विनय किरौला, सुंदर लटवाल, दीवान ढेला, शंकर लटवाल, अर्जुन लटवाल, सतीश कुमार, निरंजन पांडेय, विनोद मुसुयूनी, पवन मुसुयूनी, ललित पंत,ग्राम प्रधान धामस भगवत बिष्ट, ग्राम प्रधान धारी हरीश जोशी, शंकर भोज, लल्लू लाल, चंदन भोज, बंसन्त बल्लभ पांडेय, माही प्रकाश, ललित तिवारी शामिल हैं।