आज दिनांक 09-10-22 को एक व्यक्ति द्वारा थाना दन्या में सूचना दी गई कि उनकी पुत्री अपने सुसराल वालों से नाराज़ होकर कही चली गई है और कुछ अनहोनी की आशंका है।
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष दन्या को टीम गठित कर *गुमशुदा महिला की शीघ्र बरामद करने को निर्देशित* किया गया।
विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा* के नेतृत्व में *थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार* द्वारा 02 टीमें गठित कर डायल 112 टीम को साथ लेकर *तत्काल गुमशुदा महिला की खोजबीन शुरू कर दी*।
गठित टीमों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लोगों से जानकारी ली गई, कुछ पता नहीं चल पाया। *धौलादेवी के जंगलों में कांबिंग करते हुए महिला की तलाश* की गई।
अंततः गठित टीमों के दो-तीन घंटे की कांबिंग के पश्चात *अथक प्रयास से गुमशुदा महिला को धौलादेवी के जंगल से सकुशल बरामद* कर उसके पिता जी के सुपुर्द किया गया।
महिला को सकुशल पाकर परिजनों ने *अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए, पुलिस टीम का आभार व्यक्त* किया।