जागरूक जनता ने उठाया सवाल- सत्य पथ न्यूज़ से कुछ लोगो ने सांझा किया अपना दुःख कहा रोड के कारण हो रही है कॉफी परेशानी कोई देखने को तैयार नहीं। एक से दो माह पूर्व ताकुला बिन्सर मोटर मार्ग में लाखों रुपए लगाकर विभाग ने सड़क सुधारीकरण का कार्य किया। लेकिन गुणवत्ता सही न होने के कारण सड़क पर पुनः 1 से 2 माह में ही गड्ढे होने लग गए हैं, जिससे पुनः दुर्घटना का कारण सड़क बनती जा रही है। गुणवत्ता जांच के बिना हुए कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग होने के साथ-साथ ये मोटर मार्ग कई सवालियां प्रश्न खड़े कर रहा हैं। आनन-फानन में बनी यह रोड आखिर किसको फायदा दे रहे हैं? क्योंकि जनता को तो इससे कोई फायदा हुआ नहीं, अब विभाग को या कार्यदाई संस्था को फायदा दिलाने के लिए अगर यह कार्य किया गया है तो यह जनता के साथ धोखा माना जाए। मोटर मार्ग की कोई सुध लेने वाला तक नज़र नहीं आ रहा है।