अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर विधानसभा सामान्य निर्वाचध २०२२ में बरती गयी त्रुटियों पर नाराजगी व्यक्त की है।आयुक्त को लिखे पत्र में पालिकाध्यक्ष ने कहा है कि संज्ञान में आया है कि उपरोक्त चुनाव में मतदाता सूचियां इतनी लापरवाही से तैयार की गयी हैं कि हजारों की संख्या में मतदाताओं को मतदाता सूची से हटा दिया गया है।गौरतलब बात यह है कि यहां के स्थायी निवासी जिनके अपने भवन नगर में हैं तथा उनके द्वारा वर्ष २०१९ में लोकसभा के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग भी किया गया है तथा उनके मतदाता पहचान पत्र भी बने हुए हैं।परन्तु उन्हें विधानसभा सामान्य निर्वाचन २०२२ में मतदाता सूची में नाम गायब होने से अपने मत का प्रयोग करने से वंचित होना पड़ा है।जिससे मतदाताओं तथा आम नागरिकों में चुनाव आयोग एवं शाषन के प्रति तीव्र रोष व्याप्त है।उन्होंने आयुक्त से निवेदन किया है कि मतदाता सूची से जिन मतदाताओं का नाम गायब कर दिया गया है उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित करवाया जाए।पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए तथा पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी से ठन्ड को देखते हुए उसी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में चुनाव कराए जाएं।पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पहाड़ों में मतदान बूथों को नजदीक में बनाया जाना उचित होगा जिससे बीमार एवं अस्वस्थ लोग आसानी से चलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कोई ऐसी सरल प्रक्रिया अपनाई जाए जिससे चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान चुनावों में अस्सी वर्ष से ऊपर के नागरिकों हेतु मतदान की जो प्रक्रिया अपनाई गयी है वह स्वागत योग्य है।लेकिन अस्सी वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं दिव्यांग/विकलांग मतदाताओं का सही ढंग से सर्वेक्षण नहीं हो पाने से यह मतदाता भी अपने मतदान से वंचित रह गये हैं।ऐसे नागरिकों का घर घर जाकर सर्वेक्षण करवा लिया जाए ताकि भविष्य में होने वाले चुनावों में यह मतदाता अपनज मतदान से वंचित ना हो सकें।