पिथौरागढ़-पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियान के दृष्टिगत दिनाँक 26.03.2022 को महिला हैल्प लाईन प्रभारी उ०नि०रेनू,महिला हे०का०तारा बोनाल,महिला का०सुषमा राणा द्वारा दुग्ध संघ पिथौरागढ़ में महिला सशक्तिकरण के प्रति कटिबद्ध महिला डेरी विकास परियोजना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।महिला हैल्प लाईन प्रभारी द्वारा ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक/ सामाजिक/राजनैतिक क्षेत्र में पुरूषों और महिलाओं के बीच की समानता का मौलिक अधिकार एवं महिला आत्मविश्वास हेतु शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं स्वेच्छिक संस्थाओं, संगठनों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।साथ ही समाज में पॉलीथीन के प्रयोग के दुष्प्रभाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।इसके अतिरिक्त बाल अपराध,महिला सुरक्षा,चाइल्ड हेल्प लाइन,बाल भिक्षा वृत्ति,साइबर क्राइम,नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप,उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल 112,1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।