अल्मोड़ा-जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क में धरना दिया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।धरने की अध्यक्षता करते हुए कांंग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र तक यदि राज्य सरकार ने प्राधिकरण पर सकारात्मक ठोस निर्णय नहीं लिया तो जनता को साथ लेकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की भौगोलिक स्थिति को समझे बिना प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच साल पहले यह जनविरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लोगों पर थोप दिया।जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पूर्व के दो दो मुख्यमंत्रियों द्वारा प्राधिकरण को समाप्त करने की बात कही गयी पर ये बातें हवा हवाई ही साबित हुई।उन्होंने कहा कि जनता इस प्राधिकरण से परेशान है पर हालात देखकर ऐसा लगता है कि भाजपा की इस सरकार को जनता की दुख तकलीफों से कुछ भी लेना देना नहीं है।श्री पाण्डेय ने कहा कि जनता के दबाव को देखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्राधिकरण स्थगन की बात कहकर पल्ला झाड़ने का काम किया।लेकिन मात्र प्राधिकरण स्थगित कर देने से ही काम चलने वाला नही है।उन्होंने कहा कि पूरे पर्वतीय भू भाग के निवासियों की प्रबल मांग एवं जनहित को देखते हुए सरकार गंभीरतापूर्वक निर्णय लेते हुए प्राधिकरण को समाप्त कर जनता को राहत दे।श्री पाण्डेय ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पूर्व की भांति भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी समस्त अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं।धरने की अध्यक्षता कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय और संचालन कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय ने किया।धरने में कांंग्रेस के जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,कांंग्रेस प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, आनन्दी वर्मा,प्रताप सत्याल,आनन्द सिंह बगडवाल,लक्ष्मण सिंह ऐठानी,दीपांशु पाण्डेय,ललित मोहन पंत,तारा चन्द्र साह,जगदीश पाण्डे,एम०सी०काण्डपाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।