अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने आठ एवं नौ सितम्बर को भैसियाछाना ब्लाक का दो दिवसीय भ्रमण कर जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी तथा समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।आठ सितम्बर को विधायक मनोज तिवारी ने ग्रामसभा चिराला,दिगोली एवं देवड़ा का भ्रमण किया।इस अवसर पर लोगों ने जगह जगह विधायक का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।अपने सम्बोधन में विधायक तिवारी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें जिताकर विधानसभा भेजा है वे उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।विभिन्न ग्रामसभाओं में लोगों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।विधायक ने विस्तार से सभी की समस्याएं सुन उनके हरसंभव निदान का क्षेत्रीय जनता को आश्वासन दिया।चिराला में हुई बैठक में प्रताप सिंह,गजेन्द्र सिंह,शमशेर सिंह,रवीन्द्र सिंह,विनोद सिंह,प्रमोद सिंह,विजय सिंह,हेम सिंह,दर्शन सिंह,किशोर सिंह शामिल रहे।देवड़ा में हुई बैठक में मदन सिंह,जगदीश सिंह,नरेन्द्र सिंह,हरीश सिंह,श्याम सिंह,लवेन्द्र सिंह,शोबन सिंह,देवेन्द्र सिंह,प्रकाश सिंह शामिल रहे।दिगोली में हुई बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डे,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश देवड़ी,पूर्व न्याय पंचायत अध्यक्ष नरेश बाराकोटी,दीपक भट्ट, जमन सिंह देवड़ी,ग्राम प्रधान नीमा देवी,विनोद आर्या,गोपाल राम,प्रकाश राम,दयाराम आदि उपस्थित रहे।नौ सितम्बर को विधायक ने ग्रामसभा छानी एवं ग्राम अलई नैनवालखोला का भ्रमण किया।छानी की बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डे,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल,मनोज बिष्ट,
राजेश सिंह,प्रताप राम,शेर सिंह,कमल सुप्याल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह,धनसिंह तथा शोबन राम उपस्थित रहे।ग्राम अलई की बैठक में दीवान सिंह नैनवाल,देवराम,गंगा सिंह,महेश राम,गोधन सिंह,गोविन्द सिंह,ठाकुर राम,शिवलाल,नन्दन राम आदि उपस्थित रहे।