विगत 5 वर्षों से लगातार गांव चलो अभियान एवं वर्तमान में वार्ड से वार्ड चलो अभियान के तहत धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा आम जनमानस में लोकतांत्रिक चेतना को जगाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में मंच संयोजक विनय किरौला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज कई ऐसे गांव हैं जो कि विकास की मुख्यधारा से अलग-थलग पड़े हैं ।

गांव में आधारभूत सुविधाओं पेयजल,बिजली,आवास और भारत सरकार की कई योजनाओं से आमजनमानस लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं।

मंच द्वारा इस पर विगत 5 वर्षों से लगातार योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। *यही कारण है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच को अपने समन्वयक बनाने की आवश्यकता है जिससे दूर क्षेत्रों की जनता ब्लाक समन्वयकों के माध्यम से मंच के साथ अपनी समस्याएं साझा कर सके और मंच उन समस्याओं को संबंधित विभाग के पास पहुंचा सके*।

गौरतलब है कि वर्तमान में वार्ड से वार्ड चलो अभियान के तहत अल्मोड़े को हेरिटेज सिटी बनाए जाने की इस मुहिम को लेकर मंच लगातार प्रयासरत है।