अल्मोड़ा। महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील है कि कोई भी अपने कर्मचारियों का वेतन न रोके। लेकिन पूर्व की भांति अल्मोड़ा का रघुनाथ सिटी मॉल आज भी विवादों में ही घिरा हुआ है। पहले कभी पेड़ सुखाने के मामले हो या फिर नियमों को ताक में रखकर काम करने का मामला हो, मॉल हमेशा ही विवादों में नजर आया है। अब आपदा के समय कर्मचारियों ने श्रम विभाग को शिकायत पत्र दे कर कहा है कि उनको वेतन नहीं मिलने के कारण उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इसी को देखते हुए श्रम विभाग ने मॉल प्रशासन को नोटिस जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगर तीन दिन में वेतन नहीं दिया जाता तो मॉल के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। 14 लोगों को वेतन नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है।