कोरोना महामारी में लगातार मैदान में डटे हुए पत्रकारों की और उनके परिजनों की सुध लेने राष्ट्रीय जन सेवा समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष शोभा जोशी एवं महासचिव प्रकाश रावत पत्रकारों के संस्थानों व उनके निवास मैं जा कर पत्रकारों से उनके व उनके परिजनों की कुशल जानने पहुंच रहे हैं। प्रकाश रावत ने कहा कि जिस प्रकार फ्रंटलाइन वॉरियर्स पत्रकार अपनी परवाह करे बिना समाज को हर खबर से रूबरू करा रहे हैं ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके व उनके परिजनों की भी सुध लें। समिति की अध्यक्ष शोभा जोशी का कहना है पत्रकार कोरोना महामारी में जोखिम उठाते रहे हैं इस मुश्किल दौर में उनके परिवार जन भी स्वतः ही जोखिम के दायरे में आ जाते हैं ऐसे में उनके कार्य को सराहना समाज का दायित्व बनता है कि हम भी पत्रकारों की व उनके परिजनों की सुध लें और उनकी कुशल जानें शोभा जोशी व प्रकाश रावत के साथ लोक गायक गोपाल चम्याल भी पत्रकारों के संस्थान व आवास में पहुंचे। समिति के लोगों ने  संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के परिजनों और कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली और उनके भी परिजनों की सुध भी ली। सत्यपथ न्यूज़ परिवार ने  राष्ट्रीय जन सेवा समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष शोभा जोशी एवं महासचिव प्रकाश रावत व गोपाल चम्याल का आभार व्यक्त किया है।