रविवार को चौकी प्रभारी एनटीडी सन्तोष देवरानी को फोन के माध्यम से उपप्रधान रोहित शैली निवासी- शैल बैण्ड द्वारा सूचना दी कि शैल बैण्ड में एक बैग लावारिस पड़ा हुआ है। सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी द्वारा आवश्यक सावधानी बरतते हुए बैग कब्जे में लेकर चैक किया गया। बैग में काफी दस्तावेज, बिल, एवं आवश्यक कागजात पाये गये। रोहित शैली एवं चौकी प्रभारी द्वारा कई लोगों से सम्पर्क कर पूछताछ करने पर एवं कई कोशिशों के बावजूद बैग के मालिक बसन्त उपाध्याय निवासी बागेश्वर से सम्पर्क किये जाने पर बसन्त ने बताया कि वह अनुमति पर नोएडा से बागेश्वर बाइक से जा रहा था, बैग कहीं रास्ते में गिर जाने के कारण काफी परेशान था, और बैग की तलाश में वापस जा रहा था क्योंकि उसमें कई अतिआवश्यकीय कागजात थे। एन0टी0डी0 पुलिस द्वारा बसन्त उपाध्याय को उसका बैग सुपुर्द किया गया। अपना खोया बैग पाकर बसन्त द्वारा अल्मोड़ा पुलिस एवं रोहित के सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।