अल्मोड़ा-आज जारी एक बयान में अल्मोड़ा कांंग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि इस कोविडकाल में सुरक्षा की दृष्टि से लागू लाकडाऊन ने व्यापारियों समेत कोचिंग सेन्टर संचालकों, टैक्सी संचालकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होती चली जा रही है। ऐसे में आवश्यकता है आज की सरकार इन सब के बारे में भी सोचे और एक स्पष्ट रणनीति बनाते हुए ऐसी रूपरेखा तय करे ताकि इनका रोजगार भी चल सके। कर्नाटक ने कहा कि जहां सब्जी,दूध इत्यादि आवश्यक सामग्री की दुकाने प्रतिदिन निश्चित समय के लिए खुल रही हैं ऐसे में अन्य कपड़े,जूते,बर्तन सहित अन्य छोटी बड़ी दुकाने भी रोस्टर के अनुसार खोली जाए ताकि व्यापारियों को हो रहे लगातार नुकसान पर कुछ हद तक अंकुश लग सके।उन्होंने कहा कि कोचिंग सेन्टर संचालकों का इस लाकडाऊन में बेहद बुरा हाल है।लगातार कोचिंग सेन्टर बन्द होने से उनके सामने बेहद आर्थिक कठिनाईयां उत्पन्न हो रही है।कोचिंग सेन्टरों को भी  एक निश्चित समय के लिए कोविड नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति मिले।इसके साथ ही टैक्सी संचालक भी इस लाकडाऊन में बेहद खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं ऐसे में उनके लिए भी राहत पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए।