प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आमजनमानस व मरीजों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के गेट के आस पास एंबुलेंस खड़ी रहती है वहा पर नो पार्किंग के साइन बोर्ड भी बने हुए है, अक्सर बाइक एवम स्कूटी खड़ी होने की वजह से वहा पर एंबुलेंस को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, यातायात निरीक्षक अल्मोड़ा व इंटरसैप्टर प्रभारी अल्मोड़ा को जिला चिकित्सालय गेट के सामने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये । जिससे चिकित्सालय में मरीज को लाने/ ले जाने वाले एम्बूलेंस को भी आसानी से जगह मिल पाय, मरीज को समय से उपचार मिलने में किसी भी प्रकार का विघ्न ना हो
इस निर्देश पर आज दिनांक 21/08/2022 को ट्रैफिक पुलिस अल्मोड़ा द्वारा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के सामने लगे, दोपहियाँ वाहनो के विरुद्ध नो पार्किंग अभियान चलाया गया, जिसमें नो पार्किंग पर लगे दोपहिया वाहनो पर जैमर, चेन लगायी गई, 11 वाहनो चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई ।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा लोगों से अपील की गई अपने वाहनो को चिकित्सालय के गेट के सामने व नो पार्किग एरिया में ना लगाये, अपने वाहनो को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करे ।