व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष ने वैश्विक महामारी कोरोना कोविट19 में संक्रमण की चिंता छोड़ बाजार में बिना काम के घूम रहे लोगों के प्रति नाराजगी जताई है। स्थानीय व शहर के आसपास के गाँव के लोगों व ख़ास कर व्यापारियों को उन्होंने अपनी तरफ से खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है वर्मा का कहना है कि कुछ लोग शहर में बाहर से आये हैं उनको होम कोरन्टीन होने के निर्देश दिए गए हैं उसके बाद भी वो लोग बाजार में घूमना अपनी शान समझ रहे हैं जब कि उनमें से अधिकांश को होम कोरन्टीन होने के निर्देश हैं जब तक उनका होम क़वेरेन्टीन की अवधि पूरी नहीं होती है तब तक बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर नहीं आना चाहिए उन्होंने उन लोगों को भी आगाह किया है जिनके सगे संबंधि से शहर में आये हैं वो भी अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें। आम व्यापारियों को बहुत ध्यान रखना होगा क्योंकि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं उसको हर व्यापारी भाई अपने दिल में बिठा ले कि मुझे खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित देखना गए। अतः सभी व्यापारियों को खरीद फरोख्त के समय ध्यान देना चाहिए साथ ही जनता को जागरूक होना होगा। खुद को सुरक्षित रखना होगा। संक्रमण किसमें है किसमें नहीं ये कोई नहीं जानता अनावश्यक भीड़ से बचें किसी में भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं और कितने लोग कब कब आये क्या उनका क्वेरेंटीन टाइम पूरा हो गया ये जानकारी हम सबको नहीं हो सकती इस लिए ध्यान रखने की पहली बात यही है कि बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलना चाहिए। मास्क जरूर पहनकर निकलना है ये छोटी छोटी लापरवाही हमें नुकसान पहुँचा सकती है।
अभी जब इस बीमारी का हाल फिलहाल कोई अंत नहीं लग रहा है तो हम सबको इसके साथ ही जीने की आदत डालनी ही होगी सुरक्षा की लिहाज से व्यापारी अपनी दुकानों की सफाई व देखरेख पर भी ध्यान दें ताकि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न आये ख़ास कर किराना व खाद्य सामग्री वाले व्यापारी अल्मोड़ा की आम जनता के साथ साथ व्यापारी बाजार में सफाई पर भी ध्यान दें कूड़ा बाजार में इधर उधर या दुकानों के बाहर न ड़ालें। कोशिश हो कि कूड़ा कूड़ेदान में ही डाला जाए।