अल्मोड़ा – जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग की बैठक कर विभागांतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लक्ष्य के सापेक्ष एवं समया़ंतर्गत पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। कहा कि प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं आवेदनों को अपने पास लंबित न रखें। टारगेट के सापेक्ष आवेदनों को प्राप्त कर बैंकों तक समय सीमा के तहत पहुंचाए जाएं। साथ ही कहा कि जून माह तक प्राप्त सभी आवेदनों को बैंकों को उपलब्ध कराएं जिससे बैंकों के स्तर की कार्यवाही की जा सके।
       बैठक में उद्योग विभाग को कहा गया कि संबंधित विभागों के लिए कैंप आयोजन हेतु शेड्यूल बनाया जाए तथा संबंधित विभागों को भी लाभार्थियों का चयन का जिम्मा दिया जाए साथ ही लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों का चयन कर योजनाओं का लाभ उनको दिलाए जाने पर कार्य किया जाए।बैठक में  जीएम डीआईसी मीरा बोहरा समेत अन्य मौजूद रहे।