चंपावत – जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला योजना, राज्य योजना, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे बैठक कर जानकारी ली। उन्होंने जिला योजना अंतर्गत सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने नरेगा के अंतर्गत नौले, फिश टैंक के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कहा की कार्यों की मॉनिटरिंग समय समय पर की जाएगी। इसलिए कार्यों को समय से अच्छी गुणवत्ता के साथ करें, जिससे आमजन को योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सकें।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से सीएम घोषणा, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के बारे जानकारी ली और जल्द ही बैठक करने को कहा। जिसमें जिला योजना के संबंध में भी समीक्षा की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, जिला विकास अधिकारी एसके पंत उपस्थित रहे।