अल्मोड़ा। जिला व्यापार मंडल की बैठक होटल हिमसागर में आयोजित की गई, जिसमें व्यापार मंडल के भविष्य के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई , बैठक को संबोधित करते हुए जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने कहा कि जिले की 31 इकाइयों को पुनर्गठित करते हुए कुछ इकाइयों को समायोजित किया जाएगा और हर इकाई के लिए जिले से एक प्रभारी भी नियुक्त कर शीघ्र सभी इकाइयों का पुनः गठन किया जाएगा, जिला विकास प्राधिकरण से हो रही दिक्कतों और उनके समाधान के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा, नई इकाइयों के गठन के लिए ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारी दी गयी , हवालबाग ब्लॉक के संयोजक प्रताप कनवाल, सह संयोजक राकेश तिवारी, प्रमोद पवार, मनोज जोशी, शरद अग्रवाल, शाहनवाज अंसारी, ताकुला के संयोजक हरिकृष्ण खत्री, दीप जोशी, विजय भट्ट, प्रकाश जोशी, भैंसियाछाना के संयोजक राजेन्द्र सिंह मलवाल, संजय गुप्ता, देवेंद्र बिष्ट, मदन डाँगी, धौलादेवी संयोजक रवि बनौला, मनोज पटवा, सुमित सोनकर, लमगड़ा में बालम सिह कपकोटी ,दीप चंद्र जोशी, दीपक साह, मनोज सनवाल बनाये गए वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन जिला व्यापार मंडल की ओर से जिला अस्पताल, बेस अस्पताल, और महिला अस्पताल में प्रतिनिधि शामिल करें और जिन व्यापारियों के पहचान पत्र अभी तक नहीं मिले हैं उनके पहचान पत्र भी जिला व्यापार मंडल शीघ्र उपलब्ध कराएगी, व्यापारियों के सामूहिक बीमा कराने की भी मांग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा की गई, अंत में वरिष्ठ व्यापारी ,आर्य समाज के संस्थापक सदस्य पूरन सिंह रावत, वरिष्ठ व्यापारी चंद्रशेखर पांडे, व वरिष्ठ व्यापारी मोहन सिंह कनवाल के सुपुत्र रोहित कनवाल के निधन में 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। बैठक में संजय अग्रवाल, मनोज सनवाल, हरिकृष्ण खत्री, प्रताप कनवाल, दिनेश मठपाल, प्रताप कनवाल, चम्पा जोशी, मनोज जोशी, प्रकाश जोशी, शहनवाज अंसारी, एजाज अख्तर, सुमित सोनकर, राकेश तिवारी, प्रमोद पवार, शरद अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विनीत बिष्ट ने किया।