जय गोलू क्रिकेट क्लब अलई द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच अलई (ए) एवं खास तिलाड़ी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर खास तिलाड़ी ने निर्धारित 15 ओवरों में अलई को 156 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें कुन्दन पोलार्ड के 75 रनों का अहम योगदान रहा। खास तिलाड़ी द्वारा दिये रनों का पीछा करने उतरी अलई की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 4 विकेट खोकर 129 रन ही बना पायी और इस तरह खास तिलाड़ी की टीम ने ये फाईनल मैच 27 रनों से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया।

कुन्दन पोलार्ड की शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

 पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विजय कुमार को  मैन आफ दा सिरीज के पुरस्कार से नवाजा गया, जिसमें  उनके द्वारा एक शतक के साथ 216 रन और 5 विकेट लिए गये।

फाइनल मैच में अम्पायर की भूमिका महेंद्र कुमार व राजू पंत द्वारा निभाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष एनआरएचएम  बिटटू कर्नाटक द्वारा विजेता टीम खास तिलाड़ी को चमचमाती ट्राफी व धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नाटक ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को राज्य को रणजी का दर्जा मिल पाने से सीधा लाभ मिल सकेगा यदि वह अनुशासित होकर मेहनत व लगन के साथ खेले और बेहतर प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं के सामने अपने चयन के दरवाजे खटखटा सकते हैं , किंतु युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना होगा और अपनी  बुरी आदतों को छोड़ना होगा। इस अवसर पर उनके साथ रोहित शैली,गिरीश बिष्ट,जगमोहन सुप्याल, पूर्व क्षेत्र पंचायत गोविंद सुप्याल ,शेखर सुप्याल, वर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि संजय सिंह तिलाड़ा, महेंद्र राम,आनन्द सुप्याल, पूरन राम, प्रकाश राम, जगदीश राम, खड़क राम, कमल किशोर सुप्याल,हरीश राम, चंदन राम, बलवंत सिंह सुप्याल सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित थे