नगर व्यापार मंडल द्वारा तहसील को पुनः नगर में स्थापित करने को लेकर नगर की प्राचीन जौहरी बाजार और खजांची बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, सभी व्यापारियों ने और समस्त पेंशनर ने इसमें बड़चड़ के सहयोग दिया और अपनी सहमति जताई। जनता के इस अभियान और आंदोलन में सभी ने हस्ताक्षर कर जुड़ने की सोच रखी और किसी भी हद तक जाने वाले इस आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रातो रात तहसील के जाने से सभी नगरवासियों में एक गुस्सा और एक दर्द भी है। जनता के हित को अनदेखा करते हुए तहसील, रजिस्टार और एसडीएम कार्यालय को नगर में पुन स्थापित किए जाने की बात की गई है। रविवार को यह अभियान नगर के समीप लगते हुए माल गाव में किया जाएगा और शीघ्र ही इसमें सभी संगठनों को लेकर एक बैठक आयोजित कर आगे के आंदोलन के लिए रूपरेखा बनाई जाने की बात कही, व्यापार मंडल का खाना है की यह आंदोलन अल्मोड़ा और अल्मोड़ा से जुड़े हुए हर व्यापारी और हर नागरिक का आंदोलन है, शीघ्र ही हस्ताक्षर अभियान मै और संगठनों को जोड़ा जाएगा ,