नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी नितिन भदोरिया से मुलाकात की और अपनी समस्या भी बताई,, कि किस तरह व्यापारी 13 महीने से अपनी लड़ाई लड़ रहा है और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है आज उसकी कमर टूट चुकी है। जिलाधिकारी ने बताया की वह व्यापारी का दुख समझते हैं नगर व्यापार मंडल ने कहा कि सभी दुकानों को खुलने का मौका मिले,, kovid-19 के नियम के तहत बाजार को पूर्णतः खोला जाए,,, अगर सरकार कोई भी आर्थिक पैकेज, विद्युत बिल, बैंक ब्याज मै राहत नहीं दे सकती,, और अपने पाप बचाने के लिए बाजार बंद करना ही वह एकमात्र उपाय समझती है। तो यह बहुत निंदनीय है,, सरकार को थोड़ा कड़े नियम बनाकर पूरे बाजार को खुलाना ही पड़ेगा,, नगर व्यापार मंडल ने एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री  को प्रेषित किया। जिसमें संपूर्ण बाजार को खुलाने के लिए और आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की बात कही,,,मुलाकात करने और ज्ञापन देने मै व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सचिव मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रतेस पांडे, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव अमन नज़्जोंन,, आदि व्यापारी थे,