उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समस्त प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की अग्रिम मंगलकामनाएं अपने संदेश के माध्यम से प्रेषित की। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि प्रत्येक व्यक्ति इस पर्व पर कम से कम एक वृक्ष रोपित करें चाहे वह फलदार हो, औषधीय हो या किसी भी प्रकार का वृक्ष हो। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें पर्यावरण से जोड़ते हुए इस प्रकार के पर्वों का प्रावधान बनाया है कि इस प्रकार व्यक्ति अपने पर्यावरण से जुड़ा रहे और उसके महत्त्व को समझे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाली जल, स्वास्थ्य और जीवन के लिए बेहद ज़रूरी है अतः अपने दायित्व को समझते हुए हरेला पर्व से जुड़ें और वृक्षारोपण करें।