आप पार्टी के उपाध्यक्ष अमित जोशी ने  एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया,गैरसैंण कमिश्नरी को लेकर उनके आंदोलन के आगे आखिरकार सरकार को घुटने टेकने पड़े । उन्होंने लगातार 12 दिन 12 रात   तक गैरसैंण कमिश्नरी के खिलाफ अल्मोड़ा में आंदोलन किया था और उसके बाद घर घर जाकर अपने इस अभियान को जारी रखा जिसकी बदौलत आज आखिरकार सरकार बैकफुट पर आ गई जिसके लिए उन्होंने सभी कुमाऊं के लोगों,आप कार्यकर्ताओं और अल्मोड़ा वासियों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान उन्होंने  बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीेजेपी का काम सिर्फ जनभावनाओं से खिलवाड करना और महज वोट बैंक की राजनीति करना ही है। लेकिन बीजेपी को इसी वजह से मुंह की खानी पडती है। उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर जनभावनाओं के साथ सीधे सीधे खिलवाड करने का आरोप लगाया। आप उपाध्यक्ष ने कहा कि गैरसैंण को नई कमिश्नरी बनाने की घोषणा से जहां एक ओर गैरसैंण क्षेत्र के लोगों की भावनाओं से खिलवाड करने का काम किया गया था ,वहीं दूसरी ओर अल्मोडा जैसी सांस्कृतिक नगरी की पहचान छीनने की कोशिश भी की गई थी ,जिसे आप पार्टी के संघर्ष ने पूरा नही होने दिया और आगे भी सरकार ऐसी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुखर होती रहेगी। आप उपाध्यक्ष ने कहा कि नई कमिश्नरी के विरोध में आप पार्टी उपाध्यक्ष अमित जोशी आप कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन  पर बैठे रहे। उन्होंने इस दौरान कहा था कि नई कमिश्नरी गैरसैंण का हल नहीं है। अगर गैरसैंण के साथ न्याय करना है तो उसे जिला घोषित किया जाए। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने जबरन ऐसी घोषणा की जिसके बाद उनके ही फैसले को आप पार्टी के दबाव में आखिरकार नए मुख्यमंत्री को कैबिनेट में बदलना ही पडा। आप प्रवक्ता ने कहा कि आप पार्टी शुरु से ही इस नई कमिश्नरी का विरोध कर रही थी और आप उपाध्यक्ष ने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये आंदोलन किया था जो आखिरकार अब सफल हो गया है। सरकार को मजबूरन आप पार्टी और जनता की भावनाओं के आगे घुटने टेकने ही पडे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ जनता के साथ धोखा और छल करना है। बीजेपी को जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है। आप पार्टी ने सरकार के हर गलत फैसले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और सरकार को हर बार मुंह की खानी पडी और ओग भी आप पार्टी अपनी आवाज को ऐसे ही उठाती रहेगी ताकि ना तो प्रदेश के संसाधनों पर डाका पड सके और ना ही जनभावनाओं से खिलवाड हो सके। इस मुद्दे पर अल्मोड़ा की जनता का आम आदमी पार्टी को हजारों की संख्या में   विभिन्न माध्यमों से समर्थन प्राप्त हुआ चाहे हस्ताक्षर अभियान हो,आंदोलन हो, पोस्टकार्ड अभियान हो ,या घर-घर दस्तक अभियान हो सभी में अल्मोड़ा की जनता ने आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन दिया आज के प्रेस वार्ता में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी जी जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट संगठन मंत्री मनोज गुप्ता ,अखिलेश टम्टा विधानसभा मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह अधिकारी,सौरभ पांडे, नीरज सिंह ,रोहित सिंह ,दिनेश कुमार नवीन बबलू ,दानिश, एन एल शाह जी , देव सिंह टांगणिया , दीपक लोहनी आदि मौजूद थे