अल्मोड़ा-भैसियाछाना विकास खंड के बाडेछीना शहीद मेजर कमलेश पांडे राजकीय पालिटेक्निक संस्थान आठ सालों से राजकीय इंटर कालेज बाडेछीना के आवासीय भवन में किराये से संचालित है।इस संस्थान के लिए भूमि चयनित व स्वीकृति भी मिल गयी।पर बजट न मिलने के कारण आठ सालों से बाडेछीना इंटर कालेज के आवासीय भवन में संचालित है।इस पालिटेक्निक कालेज की स्थापना सन् 2014 में तत्कालीन सरकार के द्बारा हुई।उसके बाद सरकार आयी और गयी लेकिन बाडेछीना शहीद मेज़र कमलेश पांडे राजकीय पालिटेक्निक कालेज का भवन निर्माण कार्य करना ही भूल गयी।रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के द्धारा शासन प्रशासन को कई बार इस संस्थान के भवन के लिए अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस पालिटेक्निक कालेज में 130 बच्चे कोर्स कर रहे हैं।अगर शासन प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए भवन व खेल कूद के मैदान होता तो इस कालेज में और भी संख्या बढ़ती।समिति के अध्यक्ष श्री नेगी का कहना है कि तली रीठागाड से अल्मोडा की दूरी 70 किलोमीटर है।इस दूरी के कारण गरीब परिवार के बच्चे पालिटेक्निक पढ़ाई करने में असमर्थ हैं।समिति के सदस्यों ने शासन प्रशासन से बाडेछीना पालिटेक्निक कालेज का भवन व खेल कूद के मैदान का यथा शीघ्र निमार्ण कराये जाने की मांग की है।अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी,सचिव नन्दन राना,दीवान सिंह बानी,भूतपूर्व प्रमुख हरीश बनौला,हिमांशु बनौला,ग्राम प्रधान गीता चम्याल,ग्राम प्रधान सुनीता बिष्ट,ग्राम प्रधान दीवान सिंह मेहता,ग्राम प्रधान महेश बोरा,महिला समूह संगठन अध्यक्ष हेमा भट्ट,मनोज पंत आदि लोगों ने मांग पर गौर न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।