धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के द्वारा *हर जरूरतमंद के द्वार अन्न* अभियान का आरंभ अल्मोड़ा नगर के राजपुरा से किया गया, जिसमे राजपुरा के विभिन्न हिस्सों में अत्यंत जरूरतमंदों जिसमे विधवा महिलाए, विकलांग,ऐसे लोग जिनके किन्ही कारणों से राशन कार्ड नहीं बन पाए है किंतु उनकी आर्थिक स्थिती ख़राब है,ऐसे लोग जो कोरोना के कारण लंबे समय से बेरोजगार हो गए है, मंच की राजपुरा इकाई द्वारा ऐसे 70 परिवारों को चिन्हित कर मंच के *हर जरूरतमंद परिवार के द्वार राशन* अभियान के तहत मंच की राजपुरा इकाई के नेतृत्व में राशन पहुचाया गया।

मंच के सयोंजक विनय किरौला ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर ने न केवल लोगो को बीमार किया है बल्कि इस कारण कारोबार,नौकरियों पर भीषण असर हुआ है।

किरौला ने आगे बताया कि आज इस विकट समय मे अपने पहाड़ के लोगो के साथ खड़े होने की जरूरत है,इसलिए मंच द्वारा *हर जरूरतमंद के द्वार राशन* अभियान का आरंभ किया गया।

मंच के द्वारा इस अभियान में संकल्प लिया है कि पहाड़ के किसी भी परिवार को भूखे नही रहने देंगे।

राशन वितरण में मंच के सयोंजक विनय किरौला,मीडिया प्रभारी मयंक पंत,राजपुरा इकाई के अधिवक्ता रितेश कुमार,सुषमा आर्य,सबीना बेगम,अमित चौधरी,प्रमोद रावत थे।