धौलछीना। विकासखंड भैंसियाछाना के बीआरसी सभागार धौलछीना में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राइमरी पाठशाला धौलछीना के बच्चों ने स्वागत गीत, वंदना प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सेवानिवृत्त हुए 3 शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गई। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने शिक्षकों को भविष्य निर्माता बताते हुए लगन तथा मेहनत से अध्ययन कार्य करने की सीख दी तथा शिक्षकों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने सभी शिक्षकों से ईमानदारी से अपनी पूरी क्षमता से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने को कहा। तथा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दरबान सिंह रावत ने बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका को अहम बताया/ शिक्षक को ही जीवन निर्माता बताया। बच्चे के जीवन में मां पहली गुरु होती है जो हमें संसार से अवगत कराती है वही दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं जो हमें सांसारिक बोध कराते हैं बिना गुरु ज्ञान के इंसान को पशु समान बताया । शिक्षक के इस कटु सत्य से भी हम मुंह नहीं मोड़ सकते हैं कि आज कई शिक्षक अपने ज्ञान की बोली लगाकर शिक्षक बिरादरी को कलंकित कर रहे हैं। वर्तमान परिवेश में देखें तो गुरु शिष्य की परंपरा कहीं न कहीं आजकल अंकती हो रही है ।आए दिन शिक्षक के द्वारा अनैतिक दुराचार की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनती हैं। जो शिक्षक जैसे सम्मानित पद को कलंकित करने का काम कर रहे हैं। तथा प्राथमिक शिक्षा के गिरते स्तर पर भी कई कटाक्ष किए। इस दौरान हिम्मत सिंह, दीप्ति देवडी तथा हेमा पंत को विभाग से सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह तथा शॉल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक तथा जूनियर के कुल 115 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेद मनराल ने किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख खुशबू पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ,हरीश ढैला, चंद्र सिंह मेहरा, दरबान सिंह रावत, पूरन सुप्याल, लक्ष्मण डसीला, गोविंद जोशी, मुक्ता भट्ट, दीपिका नेगी, दीपिका चम्याल, भुवन जोशी, कल्याण मनकोटी, ललित मोहन, कमल बिष्ट, नीति खेतवाल, सुनीता जोशी,चारु जोशी, रघुवीर मेहता, किरण पलनी, चंपा बिष्ट, अनीता पटवाल, कैलाश डोलिया, हरि मेहता, नीलम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।