अल्मोड़ा, पूर्व में 6 मई 2020 को छोटे चाय के दुकानदारों की आर्थिक समस्या को देखते हुए उपजिला अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा चाय की दुकानों को खोलने के आदेश दिए गए थे ।
परंतु किसी अपरिहार्य कारणों से पुनः 8 मई 2020 को चाय की दुकानों को खोलने के आदेश को वापस ले लिया गया।
जिससे छोटे चाय की दुकानदारों के सामने पुनः रोजी-रोटी की समस्या आ गयी। जिससे लोग फिर से रोजी रोटी के लिए परेशान होने लगे हैं।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज उपजिला अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा कुछ शर्तों के अनुसार आज चाय की दुकान को खोलने के आदेश दिए गए आदेश के अनुसार इन दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। जिसमें हर दुकानदार को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंस बनाए रखना जरूरी है दुकान संचालक के द्वारा केवल डिस्पोजेबल गिलास का ही उपयोग किया जाएगा और दुकान के बाहर अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखा जाएगा। इन नियमों के उल्लंघन होने पर सम्बंधित दुकानदार की अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त मानी जाएगी।