अल्मोड़ा-मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा सुभाष चन्द्र भट्ट व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरीश रौतेला द्वारा विभाग द्वारा आयोजित एन एम एम एस एस छात्रवृत्ति परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लाक भैसियाछाना के राइका धौलछीना, ताकुला ब्लाक के राइका भकूना का निरीक्षण किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा द्वारा राइका दन्या ब्लाक धौलादेवी, लमगड़ा ब्लाक के राइका लमगड़ा का निरीक्षण किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरीश रौतेला द्वारा रा० प्राथमिक विद्यालय पेटशाल,रा० प्राथमिक विद्यालय मनीआगर ,रा०जूनियर हाईस्कूल आरतोला,रा० प्राथमिक विद्यालय धसपड़,रा०जू० हाईस्कूल धसपड़ का औचक निरीक्षण किया गया।मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्यान्ह भोजन,पठन पाठन,अनुशासन व्यवस्था आदि के निर्देश दिए गए।मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्य व कार्मिकों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्यों का त्वरित गति से निस्तारण करें तथा मार्च के दृष्टिगत सभी बिलों का समय से आहरण सुनिश्चित करें।अगर किसी प्रधानाचार्य व अधिकारी द्वारा ग्रांट का उपभोग नहीं किया गया तो उस अधिकारी व प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रतिकूल कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी । सभी प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक भी शामिल थे।