अल्मोड़ा-विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद ईवीएम को कड़ी निगरानी में रखा गया है।ईवीएम पर नजर रखने के लिए अर्द्धसैनिक बल के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।प्रशासन की ओर से पूरे मतगणना स्थल पर 105 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं,जो हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।अल्मोड़ा जिले में 14 फरवरी को मतदान प्रक्रिया के बाद यहां लोअर मालरोड स्थित राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में बनाये गये गतगणना और स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट को सील कर रख दिया गया था।इनकी निगरानी को हर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम पर नजर रखने के लिए 105 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।200 मीटर का दायरा पूरी तरह छावनी में तब्दील है।सीसीटीवी नोडल अधिकारी संजय भारती ने बताया कि होटल मैनेजमेंट संस्थान के मुख्य गेट से लेकर गैलरी व पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।वहीं सीसीटीवी को बनाये गये कट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी हर गतिविधियों में नजर बनाये हुए हैं।दस मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।मतगणना के दिन लगाई जाने वाले प्रत्येक टेबल में सीसीटीवी कैमरों से नजर रहेगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।नोडल अधिकारी संजय भारती ने बताया कि मतगणना के दिन पूरी सुरक्षा व्यवस्था हो इसके लिए हर टेबल पर कैमरा लगाया जाएगा।