हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव में भारतीय स्टेट बैंक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं जिलाधिकारी वंदना सिंह की मौजूदगी में स्वयं सहायता समूहों तथा अन्य शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरित किया। इस अवसर पर कुल 3.40 करोड़ करण बांटा गया। इस मौके में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 31 लाभार्थियों को 33.71 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 2 लाभार्थियों को 3.80 लाख, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 42 लाभार्थियों को 1.20 करोड़, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत 4 लाभार्थियों को 22 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 लाभार्थियों को 37.96 लाख, स्पेशल कंपोनेंट योजना के तहत 2 लाभार्थियों को 90 हजार तथा वीरचंद गढ़वाली योजना के तहत 5 लाभार्थियों को 1.22 करोड का ऋण प्रदान किया गया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार गोयल, मुख्य प्रबंधक जगदीश मर्तोलिया, मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार आर्या,  कोसी शाखा प्रबंधक मोहन चंद्र कांडपाल और सौरभ चौधरी मौजूद रहे।