मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा सम्पूर्ण दिल्ली सर्कल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 47 क्षेत्रो में 14100 वृक्षारोपण होने थे जिसमे प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालयों को 300 पोंधे के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था | जिसके अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अल्मोड़ा क्षेत्रीय प्रवन्धक सुनील गोयल जी के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा व जी .बी. पन्त पर्यावरण संस्थान के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ | जिसमे संतोष कुमार आर्य (मुख्य प्रवन्धक) , महेश गोस्वामी (प्रवन्धक मानव संसाधन ), मोहन चन्द्र कांडपाल (शाखा प्रवन्धक कोसी ) प्रकाश चन्द्र (उप-प्रवन्धक), श्रीमती संध्या आर्य (सहायक- प्रवन्धक) , एवं श्रीमती वर्षा आर्य (सहायक- प्रवन्धक), डॉ. आई.डी. भट्ट (वैज्ञानिक-एफ), डॉ. जी.सी. एस नेगी (वैज्ञानिक-जी) डॉ. अमित बहुखंडी , विभास ध्यानी, दीपचन्द्र तिवारी आदि का सहयोग रहा | केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा की प्राचार्या डॉ. माला तिवारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु विद्यालय के चयन पर भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया |भारतीय स्टेट बैंक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए के.वि. अल्मोड़ा की प्राचार्या व विद्यालय परिवार एवं जी .बी. पन्त पर्यावरण संस्थान के निर्देशक व संस्थान परिवार का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया |