प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने समस्त सीओ, थाना/चौकी प्रभारी, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व प्रभारी इण्टरसेप्टर को नव वर्ष 2023 के आगमन पर जनपद में शांति/कानून व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने हेतु कस्बा/बाजारों में पिकेट/गश्त ड्यूटी लगाने, होटल/ढाबों/रेस्टोरेण्ट/होम स्टे की चैकिंग व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में *सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृव में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव द्वारा पुलिस बल के साथ नगर अल्मोड़ा व अन्य थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में* स्थित सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेन्टों की चैकिंग कर आगमन/प्रस्थान रजिस्टर को चैक किया गया।
इस दौरान संचालकों को नव वर्ष के आगमन पर *सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सजग कर होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सही रखने व आगन्तुकों को ठहराने से पूर्व उनकी आईडी/पहचान प्रूव दस्तावेजों* आदि को भली-भाति चैक कर सत्यापित करने के उपरान्त ही कमरा किराये पर दें, किसी प्रकार की संदिग्धता प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया।
इसके उपरान्त नगर के बाजार व गली-मोहल्लों में भ्रमण कर चैकिंग अभियान चलाकर अराजक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी गयी।
*नव वर्ष आगमन की पूर्व संध्या पर हुड़दंग, शराब पीकर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों व शान्ति व्यवस्था में खलल डालने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही* की जायेगी।
टीआई/प्रभारी इण्टरसेप्टर द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु निरन्तर *चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही* की जा रही है।