अल्मोड़ा,नारायण तिवारी देवाल में दिनांक 16/10/22 को सोविनियर शॉप का उद्‌घाटन श्रीमती मंजु देवी मर्तोलिया द्वारा किए गए, यह सोविनियर शॉप’ उनकी पुत्र वधु प्रेमा भोलिया द्वारा वीर चन्द्र घिर गढ़वाली योजना के अन्तर्गत शुरू किया गया, श्रीमती प्रेमा द्वारा बताए गया यह शाप को खोलने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया है. इससे मुख्यत: ऐपण, चौकियां, पूजा थाली और लोटा, कुशन कवर, रिंगाल निर्मित वस्तु , मूस ग्रास निर्मित उत्पाद, ताम्र निर्मित प्रतिकात्मक वस्तुते आदि रखी हैं, सभी उत्पाद बनाने के लिए स्थानीय युवतियों भी जुड़ी है जिससे उनको भी भर्थिक रूप से फायदा पहुँचेगा, आज उद्घाटन में कई जगह से लोगों ने शाप में पहुंच कर स्थानिय उत्पादों की खरीदारी करी ,
उद‌घाटन करते हुए श्रीमती मंजू देवी मर्तोलिया द्वारा इन उत्पादों को आन लाईन बिक्री किये जाने जो भी बात की है जिससे देश-विदेश में दूर एक रहे लोगों तक उत्पादों को पहुंचा सके,उद्घाटन के विनीता रावत, कैलाश रावत, नरेश वर्मा, डूंगर सिंह परिहार, निर्मला पाण्डे, ब्लाक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकूनी, रक्षित गुणवन्त, भानू पुरोहित, शुभम तिवारी, करण सिंह मर्तोलिया, नारायण सिंह मर्तोलिया, दिनेश मर्तोलिया, धीरू मर्तोलिया , धीरज बिष्ट आदि उपस्थित थे