बागेश्वर-पुलिस अधीक्षक बागेश्वरअमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार बड़ते अपराधो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनांक 22.03.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी के नेतृत्व में एस०ओ०जी०प्रभारी उप निरीक्षक कुंदन रौतेला द्वारा संयुक्त टीम के साथ संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की कोतवाली बागेश्वर के क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान रवाईखाल मे एक अज्ञात वाहन गरुड़ से आता दिखा रोके जाने पर वाहन स्वामी वाहन छोड़ भाग गया।उक्तवाहन की गवाहो के सामने चैक कराया गया तो कीपैड मोबाइल 100,
ब्लूटुथ स्पीकर 25,डाटा केबल 190,
ओ टी जी केबल 60,पेनड्राइव 50,वॉयरलैस डोंगल 100,एयरफोन 150,फास्ट चार्जर 20
सामग्री बरामद हुई।जिसकी अनुमानित कीमत 300000 आकी जा रही है।उक्त सामग्री को सीज कर समन्धित विभाग जी०एस ०टी० को सूचित किया।शेष वाहन को सीज कर कोतवाली बागेश्वर मे दाखिल किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुंदन रौतेला एस०ओ०जी० प्रभारी,का० राजेश भट्ट,का० संतोष राठौर,का० रमेश सिंह गड़िया,का० राजेंद्र कुमार शामिल रहे।