अल्मोड़ा – अल्मोड़ा की समाजसेविका गीता मेहरा ने आज फलसीमा गांव में फल, सैनेटाइजर तथा मास्क का वितरण कर ग्रामीणजनों को जागरुक करने करने का कार्य किया। विदित हो कि श्रीमती मेहरा विगत कई दिनों से अलग अलग क्षेत्रों में जाकर स्वप्रयासों से लोगों में मास्क, सैनेटाइजर तथा अन्य सामग्री का वितरण कर रही हैं। उनके द्वारा लगातार लोगों से मास्क का प्रयोग करने तथा आवश्यक होने पर ही घरों से निकलने की अपील की जा रही है। उनके द्वारा अनेक जरूरतमंद परिवारों की भी राशन आदि से मदद की गयी। पिछले कोविड काल में भी उनके द्वारा लोगों को जागरुक करने के साथ साथ ही सैनेटाइजर, मास्क तथा राशन आदि का भी वितरण किया गया था। उनके इस अभियान में गीता पाण्डे, राधा राजपूत, नीमा नगरकोटी, मुन्नी पाण्डे, हेमा जोशी, लीला शर्मा, गोविंदी जोशी, रंजना भंडारी, दीपा भंडारी, भगवती बिष्ट, स्नेहा नगरकोटी, संजना नगरकोटी आदि लोग मौजूद रहे।