श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति के तत्वधान में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम की कलाकार कुमारी ज्योति भट्ट जिनको उत्तर प्रदेश 11 वें दीक्षांत समारोह भरतनाट्यम में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया साथ ही बसंती सुब्रमण्यम स्वर्ण पदक एवं भरतनाट्यम के मुथुकुमारन पीले स्वर्ण पदक एमपी एवं भरतनाट्यम एवं पंडित भातखंडे कांस्य पदक से नवाजा गया है,
अल्मोड़ा की बेटी होने के कारण कुमारी ज्योति भट्ट ने अल्मोड़े का गौरव एवं सम्मान पूरे भारत में बढ़ाया है,
इनकी इन्हीं उपलब्धियों के कारण श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति अल्मोड़ा उत्तराखंड द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जो कि एक महान विभूति, जिन्हें स्वर साधक सम्मान 2010,
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति,
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी,
वरिष्ठ प्रतिभा सम्मान 2017,
वुमन ऑफ द ईयर 2017,
इन सभी सम्मान से नवाजा गया है डॉक्टर दीपा जोशी थीं।वही विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमंत जोशी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका सभासद राजेंद्र तिवारी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपना संबोधन दिया गया।उसके पश्चात कुमारी ज्योति भट्ट को और बड़ा कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ताओं में अमरनाथ सिंह नेगी, अखिलेश थापा, श्रीमती लता तिवारी आदि थे।
कार्यक्रम में कुमारी ज्योति भट्ट की माताजी श्रीमती पुष्पा भट्ट का भी सम्मान किया गया।
अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत, सम्मान एवं धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति- श्रीमती गोपा नयाल, श्रीमती गीता तिवारी, श्रीमति पुष्पा भट्ट, श्रीमती सपना नयाल, श्रीमती स्नेह लता जोशी, श्रीमती लीला जोशी, श्रीमती तारा तिवारी, श्रीमती आशा बिग, श्रीमती ज्योति त्यागी, कु० तनुजा राणा, प्रियंका भट्ट प्रियंका भट्ट, शगुन त्यागी, नेहा राणा, मानवी सिजवाली, तनिष्का राज, राजनंदिनी, आरुषि, शिवांगी, शिवानी, गर्वित, पलक, धीरेंद्र भारती, अक्कू तिवारी आदि थे।
संचालन कु० हर्षिता तिवारी द्वारा किया गया।