चम्पावत-जनपद चम्पावत के कोतवाली टनकपुर बनबसा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 19 मार्च से 15 जून तक तक होने वाले उत्तरभारत के सुप्रसिद्ध मेले श्री माँ पूर्णागिरि मेले का शनिवार को दीपक रावत आयुक्त कुमाऊं मण्डल द्वारा ठूलीगाड़ प्रवेश द्वार पर पूर्ण विधि विधान के साथ मेले का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर विनीत तोमर जिलाधिकारी चम्पावत,देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत सहित प्रशासन एवं जनता के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के आदेशानुसार सुप्रसिद्ध मेंले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अविनाश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर को सम्पूर्ण मेले का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।मेले को 7 सेक्टरों में बॉटा गया है।प्रत्येक सेक्टर में एक उपनिरीक्षक को प्रभारी बनाया गया है।तीन अस्थायी थाने काली मन्दिर,भैरव मन्दिर तथा ठुलीगाड़ में,एक अस्थायी चौकी हनुमान चट्टी के पास बनायी गयी है।उ०नि०सुरेन्द्र सिंह खड़ायत को थानाध्यक्ष थाना कालीमन्दिर,उ०नि० हरीश प्रसाद को थाना प्रभारी थाना भैरव मन्दिर तथा उ०नि०देवेन्द्र सिंह मनराल को थानाध्यक्ष ठुलीगाड़ बनाया गया है।