कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा “ऑनलाईन कक्षाओं हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण” विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का द्वितीय एवं समापन दिवस था। कार्यशाला का उद्देश्य विश्वविद्यालय स्तर पर कार्यरत शिक्षकों हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु उपयोग में आने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर, श्रृव्य-दृश्य उपकरणों का ज्ञान प्रदान करना था।आज कार्यशाला के द्वितीय दिवस में वाणिज्य संकाय, विधि संकाय, शिक्षा संकाय तथा दृश्य कला संकाय में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के संचालन के दौरान संयोजक डॉ0 पारूल सक्सेना द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों को गूगल क्लास रूम, गूगल कैलेंडर, मीट अटेंडेंस इत्यादि टूल्स की जानकारी दी गई एवं ऑनलाइन शिक्षण में आने वाली कठिनाईयों को लेकर विस्तृत परिचर्चा की गई तथा उत्पन्न कठिनाईयों के निवारण हेतु विभिन्न सुझाव भी प्रदान किये गये।
कार्यशाला के तकनीकी सत्र के दौरान डॉ0 रवीन्द्र नाथ पाठक ने ऑनलाइन कक्षाओं में छात्र-अध्यापक अंतःक्रिया के आभाषी पटल पर प्रयोग होने वाले ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तथा विभिन्न श्रृव्य-दृश्य उपकरणों के प्रयोग का विधिवत क्रियात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया। तद् उपरान्त डॉ0 सुशील चन्द्र भट्ट ने डिजिटल शिक्षण सामग्री को बनाने, व्यवस्थित करने, रिकॉर्ड करने तथा ऑनलाइन माध्यम में उन्हें अपलोड करने से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला का पर्यवेक्षण अधिष्ठाता प्रशासन डॉ0 प्रवीण सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष विधि प्रो0 अमित पंत, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो0 के0सी0 जोशी एवं संकायाध्यक्ष दृश्यकला प्रो0 सोनू द्विवेदी जी द्वारा किया गया।
समापन सत्र के दौरान डॉ0 मनोज कुमार बिष्ट ने बताया कि कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त संसाधनों के प्रयोग होने के पश्चात् समस्त प्रतिभागी दूरस्थ शिक्षण तकनीकियों से भली-भाँति परिचित हो सके है तथा यह व्यवहारिक ज्ञान उनके द्वारा भविष्य में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कराने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यशाला के सुचारू संचालन में समस्त विभागीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों डॉ0 ललित प्रसाद, डॉ0 अर्पिता जोशी, डॉ0 प्राची जोशी, डॉ0 रेहान, श्री के0एस0चौहान, श्री अनूप सिंह बिष्ट, श्री कमल जोशी, श्री हरीश, श्री मनोज सिंह का सक्रिय सहयोग रहा।
कार्यशाला में डॉ0 पी0एस0 बोरा, डॉ0 साक्षी तिवारी, डॉ0 नारायण सिंह बिष्ट, डॉ0 भगवतेश्वरी कार्की, डॉ0 फरहा दीबा, डॉ0 संदीप पाण्डे, डॉ0 पीयूष पोखरिया, डॉ0 पुष्पेश जोशी, डॉ0 भोला सिंह रावत, डॉ0 रवि कुमार, डॉ0 रत्नेश सिंह, डॉ0 वन्दना टम्टा, डॉ0 उजमा, डॉ0 अवनीश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।