धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संयोजक विनय किरौला ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान में चंपावत को हैरिटेज सिटी का दर्जा बनाकर अरबों का पैकेज देने की घोषणा की जा रही है जबकि विगत लंबे समय से मंच द्वारा अल्मोड़ा शहर को हैरिटेज सिटी बनाये जाने की मांग की जा रही है जिससे अल्मोड़ा शहर की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति को उसका पुराना गौरव प्राप्त हो सके। हैरिटेज सिटी बनने से अरबों रुपयों का जो पैकेज मिलेगा उससे अल्मोड़ा शहर की अवस्थापना विकास में मदद मिलेगी। शहर में पर्यटन व संस्कृति धरोहर के विकास को बढाने के लिये रोजगार स्वरोजगार के माध्यम विकसित होंगे, युवाओं महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंच के जिलाध्यक्ष विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत,डॉ रमेश पांडेय राजन,पूर्व प्रधानाचायँ गिरीश चंद्र जोशी,मनोहर सिंह नेगी उपाध्यक्ष पैरामिलिट्री फ़ोर्स उत्तराखंड, रेड क्रॉस से डॉक्टर जी सी दुर्गापाल,श्याम सिंह कनवाल,हरीश बिष्ट,पंकज रौतेला,सूरज कुमार,मनोज भट्ट,निरंजन पांडेय, वीरेंद्र कनवाल,राहुल कनवाल,जगदीश नगरकोटी,मुन्ना लटवाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे‌।